Google Par Apni New Website Kaise Banaye In Hindi : खुद की वेबसाइट या ब्लॉग बनाना बहुत से लोगों का सपना होता है ! लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि वेबसाइट कैसे बनाते है और कहाँ पर बनाते है ! अगर आप भी वेबसाइट बनाने के लिए कोई तरीका ढूंढ रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह आये हो आज हम आपको बताएँगे कि Google par apni website kaise banaye जिसे पढ़कर आपकी सबसे बड़ी परेशानी website kaise banate hain, दूर हो जाएगी ! इसके लिए हम आपको गूगल पर फ्री वेबसाइट बनाने का तरीका बताएँगे !
यह तो आप भली-भांति जानते ही होंगे कि गूगल ब्लॉगर पर बहुत से लोग बिना पैसे दिए वेबसाइट बनाते है , और पैसे भी कमाते है ! आईये अब हम आपको बताते है कि free website kaise banaye step by step Hindi me और Internet se paisa kaise kamaye जानिए हमारी इस पोस्ट द्वारा : Internet ke jariye paise kamaye
जानिए हमारे इस आर्टिकल के जरिये की पेटम और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए :-
Contents
Website Kya Hai Aur Website Kaise Banaye
Website kaise banaye जानने से पहले आपके लिए यह जानना भी बहुत आवश्यक है कि Website kya hai? और एक Website और blog में क्या अंतर् है ?
जब भी हम किसी वेबसाइट के बारे में सोचते है या वेबसाइट के बारे में बात करते है तो हमारा ध्यान किसी company की तरफ ही जाता है ! जिसका केवल एक ही काम होता है !
उदाहरण के लिए: facebook एक company भी और है और पूरे संसार की social networking Website भी ! और fb का केवल एक ही काम होता है जैसेकि, इसके जरिये आप अपने friends, reletives से online chat कर सकते हो ! और chat करने के साथ-साथ आप अपने किसी भी मित्र को photos और videos भी भेज सकते है !
उसी तरह गूगल भी एक वेबसाइट है जो लोगों की searches का निष्कर्ष देखता है ! वेबसाइट के बारे में गहराई से जानने के लिए आप हमारी यह भी पोस्ट अवश्य पढ़ें: How To Create a Website Free Of Cost
वेबसाइट के बारे में और कुछ खास बताए इन्हे भी जरूर पढ़े :-
- Google Analytics Account Kaise Banaye.
- WordPress Site(Blog) ka Backup aur Restore Kaise Kare…
- Some Helpful Tips वेबसाइट पर…
- WordPress Plugins 2017 Hindi Me jankari
Google Par Website Kaise Banate Hai
Website बनाने के बारे में start करने से पहले हम आपको website banane ke fayde बता देते हैं ! जो शायद आपको पता भी होंगे लेकिन अगर आप इसके फायदे नहीं जानते हो तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते है !
- वेबसाइट से आप इंटरनेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हो !
- वेबसाइट से आप पैसे भी कमा सकते हो (99 % लोग वेबसाइट पैसे कमाने के लिए बनाते है और उनमें हम भी include है)
- इससे आप Internet celebrity भी बन सकते हो और famous हो सकते हो !
- वेबसाइट से आप लोगों की सहायता भी कर सकते हो unique जानकारी शेयर करके !
- इसके अलावा वेबसाइट बनाने के और भी बहुत सारे फायदे होते है !
ये तो थे website banane के कुछ fayde जो आप सभी को पहले से ही पता होंगे ! चलिए अब बात करते हैं website kaise banate hain वो भी मुफ्त में !
Google Par Website Kaise Banaye
वैसे तो सभी लोगों के गूगल पर वेबसाइट बनाने के अलग अलग meaning होते है ! कई लोग इसके द्वारा online paisa कमाना चाहता है ! तो कोई अपनी personal वेबसाइट बनाना चाहता है ! और कई लोग अपनी कंपनी के products को online बेचने के लिए भी वेबसाइट बनाते है !
गूगल में फ्री वेबसाइट बनाने के बहुत सारे benefits होते है ! इसी के साथ आज हम आपकी free me website kaise banaye की समस्या को दूर करेंगे ! पर उससे पहले Benefits Of Free Google Website जान लीजिये !
Benefits of free google website jane ke sath janiye kuch khas bataye :-
- Website ka backup kaise lete hai
- WordPress Par Google Analytics Account Kaise Banaye
- Top 5 Popular WordPress Plugins 2017 Hindi Me jankari
- Google Adsense Account kaise kyun banaye
Benefits Of Free Google Website
- फ्री गूगल वेबसाइट में आप सभी तरह की file फ्री में host कर सकते हो !
- गूगल site personal वेबसाइट के लिए फ्री में बहुत ही बढ़िया templates – theme, design provide करता है !
- फ्री गूगल site से भी आप पैसा कमा सकते हो ! और इसमें adsense या कोई अन्य Ads भी लगा सकते हो ! Adsense के बारे में जानने के लिए आप हमारी यह पोस्ट अवश्य पढ़ें : एडसेंस अकाउंट की जानकारी हिंदी में
- गूगल में files, Images और Document को add करना बहुत ही आसान होता है !
- वेबसाइट बनाने के लिए आपको domain खरीदने की जरुरत नहीं पढ़ती क्योंकि इसमें पहले से ही फ्री domain होता है !
- गूगल में फ्री वेबसाइट बहुत सरल तरीके से बनाई जा सकती है !
WordPress Blog पर Google WebMaster Account बनाने के कुछ easy steps
Google Par Free Website Kaise Banaye
वैसे तो गूगल में वेबसाइट बनाने के बहुत से platform हैं, जिनसे आप अपनी वेबसाइट बना सकते हो ! इनमे कुछ Paid Platform हैं, और कुछ Free Platform हैं !
Paid website बनाने के liye आपको Web Hosting और Domain name खरीदना पड़ता है ! जिसकी Cost आपको 3,000 से 4,000 रूपए के लगभग पड़ेगी ! इसमें आपको बहुत सारे extra features मिल जाते हैं जो एक free website में नहीं मिलते हैं !
मैंने आपको पहले ही बताया था कि इंटरनेट पर फ्री वेबसाइट बनाने के लिए बहुत से platform हैं ! लेकिन जो सबसे ज्यादा popular है वो ये हैं :
- Blogger (BlogSpot)
- WordPress
- Tumbler
WordPress पर Jetpack account tips
How To Create Free Website In Hindi
इन Steps द्वारा आप भी फ्री में वेबसाइट बना सकते है ! तो चलिए अब ध्यान से पढ़िए और समझिये इन स्टेप्स को !
- गूगल site में sign in करे ! गूगल में sign in आपका gmail account होना बहुत आवश्यक है ! आईये जानते है gmail account कैसे बनाते है ! gmail account बनाने के लिए आप हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़ें : Kaise Banaye Gmail id
- अब create पर क्लिक करें !
- Template select करें !
- फ्री वेबसाइट का नाम- URL Select करें !
- Template Design Setup करें !
- पेज Create करें और Publish करें !
अब हम इन स्टेप्स को detail में बताते है !
Step 1:
- सबसे पहले Free create Website in google पर क्लिक करें !
- इसके लिए आपका gmail account login होना बहुत जरुरी है ! अगर आपका gmail account बनाने के लिए आप हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़ें : How to create Gmail email Account
- अब गूगल फ्री site पर एक पेज open होगा उसमे से आप Create पर क्लिक करें !
- अब इसके बाद आपको दो option दिखाई देंगे उसमे से आप In Classic Site पर क्लिक करें !
Step 2 :
- अगले चरण में आपको सबसे पहले एक Template select करना है !
- पहली बार एक ख़ाली Template ही चुने ( क्योंकि बाद में इसे change किया जाता है )
- अब वेबसाइट का नाम add करें !
- वेबसाइट का नाम Add करने के बाद Site URL select करें !
आपने जो वेबसाइट का नाम है वो अपने आप ही Url में Add हो जायेगा ! लेकिन अगर आप चाहे तो उसे change भी कर सकते हो ! आपको वेबसाइट का URL Address कुछ इस तरह से दिखाई देगा-https://sites.google.com/site/raviparscha
- अब अपनी वेबसाइट के लिए एक Theme चुने, अगर आप नहीं चुनना चाहते तो भी कोई बात नहीं इसे बाद में भी change कर सकते है !
- Site Description में अपनी वेबसाइट के बारे में कुछ लिखें !
- अंत में सबसे ऊपर जो Create Site का बटन है उस पर क्लिक करें !
लो बन गई आपकी Google par Free Website
अगर इसके बाद I’m not a robot का option आये तो उस पर क्लिक करके verify कर लें !
Step 3:
- अब आपको Site का Home Page दिखाई देगा लेकिन वो ख़ाली दिखेंगा क्योंकि अब तक आपने कोई content नहीं लिखा है !
- अब मैं आपको कुछ Basic जानकारी देती हूँ !
- नया page बनाने के लिए आपको सबसे ऊपर Create Page का Option दिखेगा ! तो आप Create Page पर क्लिक कर दें !
- अब page का नाम लिखें और एक Template भी चुने !
- अंत में Create Page Red Button पर क्लिक करें ! लीजिये आपका पेज तैयार है !
Red button click karne se pehle janiye :-
Step 4 :
- Google Site Setting का Option सबसे ऊपर दिया होता है ! इस पर क्लिक करें ! इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Free Website Setup के बहुत सारे Options आ जायेंगे ! अब इन्हे खुद से Setup करने की कोशिश करें लेकिन अगर कोई problem आती है तो Comment करके पूछ लें !
- इस तरह से Google पर Free Website Kaise banaye इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी ! और वेबसाइट बनाकर आप अपनी वेबसाइट में मेहनत करके वेबसाइट को टॉप पर ला सकते है ! अगर आप नए है तब तो ये पोस्ट आपके बहुत काम आएगी ! और फ्री वेबसाइट कैसे बनाये से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में बता सकते है !
उम्मीद है दोस्तों कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी ! और आशा करते है कि आपको फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये से सम्बन्धित सारी जानकारी मिल गई होगी ! तो दोस्तों इस जानकारी को केवल अपने तक ही सिमित मत रखियें ! हमारे इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरूर शेयर करें !
अगर इसके बारे मै और भी जानकारी चाहिए या कुछ पूछना है तो आप नीचे comment box मै जाकर अपना comment करके हमसे कुछ भी पूछ सकते है !
Read also:-
website per song kishay upload hoga
aap email me sampark kare, hum apko detail send kardenge